रांची : भगवान शिव की आराधना का पावन पर्व सावन के शुभ अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, रांची शाखा एवं माहेश्वरी महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में 24 जुलाई 2022, दिन रविवार को पुरुलिया रोड स्थित स्वर्ण भूमि बैंक्वेट में ऐतिहासिक भव्य सत्यम्-शिवम्-सुंदरम् महारुद्राभिषेक (Bhavya Satyam-Shivam-Sundaram Maharudrabhisheka) का आयोजन किया जाएगा।
भव्य स्तर पर होने जा रहे इस धार्मिक आयोजन की तैयारियों को लेकर मुख्य संयोजक मुकेश काबरा, प्रेम प्रकाश अग्रवाल और सरिता चितलांगिया की अध्यक्षता मे माहेश्वरी भवन अपर बाजार (Maheshwari Bhawan Upper Bazar) मे बैठक हुई।
24 जुलाई को सुबह 8:00 बजे से शुरू हो जाएगा आयोजन
बैठक के बाद उन्होंने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि 24 जुलाई को सुबह 8:00 बजे से आयोजन स्थल पर मिट्टी से शिवलिंग को स्थापित कर 101 यजमान जोड़ों द्वारा महारुद्राभिषेक अनुष्ठान का आयोजन (Organizing Maharudrabhishek Ritual) होने जा रहा है, जिसमें इन सभी श्रद्धालुओं के द्वारा महारुद्राभिषेक में हिस्सा लिया जायेगा।
11 विद्वानों पंडितों द्वारा सामूहिक रूद्राभिषेक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा और भोलेनाथ का विधि-विधान से पूजन और मंत्रोच्चारण कर रुद्राभिषेक संपन्न कराया जायेगा। इसके बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा और फरियाली महाप्रसादी का भी वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रमों के दौरान बहती रहेगी शिवमय भजनों की गंगा
मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विकास अग्रवाल एवं माहेश्वरी महिला समिति की अध्यक्ष विजयश्री साबू एवं मंच के सचिव विकास अग्रवाल एवं माहेश्वरी महिला समिति की सचिव अनीता साबू ने संयुक्त रूप से बताया कि इस आयोजन के दौरान 10 फिट का एक दिव्य महाज्योति लिंग विशेष आकर्षण का केंद्र होगा, जिसका दर्शन श्रद्धालुजन इस आयोजन के दौरान कर सकेंगे। इसके अलावा महारुद्राभिषेक के दौरान भगवान शिव का श्रृंगार आकर्षक होगा।
तैयारियों में जोर-शोर से जुट गए हैं आयोजन समिति के सदस्य
आयोजन को लेकर सभी आयोजन समिति सदस्य (organizing committee member) तैयारियों में जोर-शोर से जुट गए हैं। सदस्यों को अलग-अलग विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी गई हैं।
महारुद्राभिषेक के पूजन मे भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य हैं । 101 जोड़े से ज्यादा रजिस्ट्रेशन (registration) नहीं किया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु सोनित अग्रवाल के (मोबाइल नंबर 8100020009), वंदना मारु के (मोबाइल नंबर 9430346664) से संपर्क किया जा सकता है।
इस कार्यक्रम के सह-संयोजक सारदा लाड्ढा, नीरज अग्रवाल, अमित शर्मा, सोनित अग्रवाल, राहुल मित्तल हैं।
उपरोक्त जानकारी (Above Information) मंच के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता अमित शर्मा और महिला समिति की मीडिया प्रभारी रश्मी मालपानी ने जानकारी दी।
तैयारी बैठक में इन सभी लोगों की रही उपस्थिति
आज की बैठक में मुकेश काबरा, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अमित शर्मा, नीरज अग्रवाल, सोनित अग्रवाल, विजयश्री साबू, अनीता साबू, रेणु फलोद, भारती चितलांगिया, सुमन चितलांगिया, सरिता चितलांगिया आदि उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी मारवाड़ी युवा मंच के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता अमित शर्मा व मीडिया प्रभारी रश्मि मालपानी (Media in-charge Rashmi Malpani) ने दी है।