रांची: मध्य रेलवे (Central Railway) के अंतर्गत चितली एवं पुनतांबा में नॉन इंटरलॉकिंग (Non Interlocking) किया जाने वाला है।
जिस कारण से ट्रेन संख्या 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन (Hatia-Pune Express Train) 27 मार्च को अपने निर्धारित मार्ग से नहीं बल्कि परिवर्तित मार्ग नागपुर, बल्हारशाह, सिकंदराबाद (Secunderabad), वाड़ी, दौंड, पुणे से होकर चलेगी।
वहीं ट्रेन संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 26 मार्च को अपने निर्धारित प्रस्थान समय सुबह 10.45 बजे के स्थान पर 4 घंटे 40 मिनट विलंब से दोपहर 3.25 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी।
इसके अलावा ट्रेन संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 29 मार्च को अपने निर्धारित प्रस्थान (Scheduled Departure) समय सुबह 10.45 बजे के स्थान पर 7 घंटे 10 मिनट विलंब से शाम 5.55 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी।