RANCHI : 19 और 20 मई को डायवर्ट रूट से चलेंगी कई ट्रेनें, विकास कार्य के कारण ट्रैफिक…

मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का ताडेपल्लीगुडेम व एलुरु स्टेशन में ठहराव नहीं होगा

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: 19 और 20 मई को दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) में विकास कार्य होना है। इस कारण से ट्रैफिक ब्लॉक (Traffic Block) लिया जाएगा।

इससे कई ट्रेनें 19 और 20 मई को अपने निर्धारित मार्ग से न जाकर डायवर्ट रूट यानी परिवर्तित मार्ग से जाएंगी। इसमें धनबाद-अल्लापुजा एक्सप्रेस (Dhanbad-Alappuzha Express) 19 और 20 को अपने निर्धारित मार्ग निडदवोलु, एलुरु, विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुड़ीवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी।

20 मई को परिवर्तित मार्ग से चलेगी

मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का ताडेपल्लीगुडेम व एलुरु स्टेशन में ठहराव नहीं होगा। हटिया-सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु एक्सप्रेस (Hatia-Sir M Visvesvaraya Bangalore Express) भी 20 मई को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

Share This Article