रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा( JMM) की डुमरी विधानसभा उपचुनाव (Dumri Assembly by-election) में उम्मीदवार बेबी देवी (Baby Devi) की जीत पर रांची जिला समिति ने अल्बर्ट एक्का चौक पर जुलूस निकाल कर शुक्रवार को जश्न मनाया।
इस दौरान अबीर गुलाल लगाकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गई।
मौके पर मौजूद लोग
मौके पर जिलाध्यक्ष मुशताक आलम (Mushtaq Alam) ने कहा कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव का जीतना मतदाताओं के दिवंगत जगरनाथ महतो (late Jagarnath Mahato) के प्रति प्यार और सम्मान को दर्शाता है। INDIA गठबंधन की जीत और भाजपा नेतृत्व वाले NDA गठबंधन की हार आने वाले झारखंड विधान सभा चुनाव 2024 की झांकी मात्र है।
उपचुनाव में धन, झूठ, जुमला की हार हुई है। जीत की खुशी में राज्य सभा सांसद डॉ महुआ माजी, जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू, जिला उपाध्यक्ष श्री अश्विनी शर्मा, अन्तु तिर्की, CPI केडी सिंह, सहित अन्य शामिल थे।