रांची: रांची में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है। लोअर बाजार थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि फरवरी 2019 में सद्दाम हुसैन से उसका निकाह हुआ था।
शादी के कुछ दिन बाद ससुराल में उसे प्रताड़ित किया जाने लगा।
जब वह गर्भवती हुई तो पति ने उसके पेट पर लात मार के गर्भपात करा दिया। फरवरी 2020 में वह मायके चली गई।
इसके बाद तीन-चार बार पंचायती भी हुई। लेकिन, उसके बर्ताव में कोई बदलाव नहीं आया। 25 अगस्त को सद्दाम ने उसे तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोलकर घर से निकाल दिया।