झारखंड

रांची के बरियातू में श्री राम जानकी मंदिर में एक बार फिर चोरी, जब सामने आया कुत्ता…

Theft In Temple: राजधानी रांची में बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के पास श्रीराम जानकी मंदिर में एक बार फिर चोरी (Theft In Temple) कम उम्र सामने आया है।

शनिवार रात 11.15 से 11.22 बजे के बीच हुई पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है। मंदिर में घुसकर चोर दान पेटी तोड़ने की कोशिश कर रहा था, तभी वहां एक श्वान आ गया।

इसे देखकर चोर वहां रखा पीतल का घंटा, झाल, साउंड सिस्टम व कुछ अन्य सामान लेकर खिड़की के रास्ते से भाग निकला। उसने दान पेटी छोड़ दी। मामले में मंदिर के पुजारी रामदेव पांडेय ने बरियातू थाने (Bariatu Police Station) में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

8 जनवरी को भी हुई थी चोरी

मालूम हो कि इसी मंदिर में 8 जनवरी 2024 को अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ कर 10 मूर्तियों को खंडित कर दिया था। मंदिर के पुजारी ने बरियातू थाना पुलिस को CCTV भी उपलब्ध कराया है।

एक साल के अंदर मंदिर में चोरी की यह दूसरी घटना हो गई। पुजारी ने बताया कि अभी तक पहली घटना का पुलिस उद्भेदन नहीं कर पाई और दूसरी बार फिर चोरी हो गई। यह गंभीर बात है। पुलिस पर भी सवाल उठ रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker