रांची में सेना बहाली के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

Central Desk
2 Min Read

रांची: रांची पुलिस ने सेना में बहाली के नाम पर ठगी मामले में उत्तर प्रदेश (यूपी) के बलिया जिला का रहने वाले संजय मिश्रा को सोमवार को गिरफ्तार किया है। संजय मिश्रा पर युवकों से ठगी करने का आरोप लगा है।

आरोपित ने सेना में नौकरी लगाने के नाम पर पांच युवकों से ठगी की है।

पुलिस के अनुसार संजय मिश्रा सेना में नौकरी लगाने के नाम पर पांच युवक को यूपी से लेकर रांची आया था और युवकों से मेडिकल के नाम पर रुपया भी ले लिया था। रांची पहुंचते ही युवकों को पता चला की उनके साथ ठगी हुई है।

इसके बाद युवकों ने थाने में इसकी शिकायत की। शिकायत मिलते ही पुलिस ने चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड से पकड़ा है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी से चुटिया थाना में पुलिस पूछताछ कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

संजय मिश्रा ने मेरठ इलाके के रहने वाले पांच युवकों से सेना में नौकरी लगाने के लिए पांच लाख रुपये की डिमांड की थी।

संजय मिश्रा ने कहा था कि पांच- पांच लाख रूपये देने से सभी को सेना में नौकरी मिल जायेगी।

इस सभी युवकों से 50 हजार रूपये एडवांस में मांगा गया था। लेकिन युवकों ने मेडिकल हो जाने के बाद पैसे देने की बात कही थी।

लेकिन संजय मिश्रा ने चारों युवकों से चार- चार हजार रूपये ले लिया था। युवकों के रांची पहुंचते ही 50 हजार रूपये की मांग की।

जिसके बाद युवकों को शक हुआ। इसके बाद युवकों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने आरोपित संजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

Share This Article