रांची में धान व्यापारी को गोली मारने के आरोप में एक गिरफ्तार

वह खूंटी जिले के बरटोली का रहने वाला है, इसके पास से एक देशी पिस्टल, तीन जिंदा गोली, पांच हजार नकदी और मोबाइल फोन बरामद हुआ है

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: शहर के बुंडू थाना क्षेत्र के बंजारा बाजार के पास व्यापारी रोशन लाल भगत (Businessman Roshan Lal Bhagat) को गोली मारने के आरोपित जोटो पाहन उर्फ सोमनाथ मुंडू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

वह खूंटी जिले के बरटोली का रहने वाला है। इसके पास से एक देशी पिस्टल, तीन जिंदा गोली, पांच हजार नकदी और मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

बबुंडू SDPO अजय कुमार (SDPO Ajay Kumar) ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गिरफ्तार आरोपित ने स्वीकारोक्ति बयान में इस घटना में खुद और अपने सहयोगियों की संलिप्तता स्वीकार की है।

अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। SDPO ने बताया कि रोशन लाल भगत धान, लाह और महुआ का व्यापारी है।

व्यापारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया

बीते 11 जुलाई की सुबह वह घर से बंजारा बाजार स्थित दुकान के लिए ढाई लाख रुपये लेकर निकला था।

- Advertisement -
sikkim-ad

जब वह दुकान पर बैठा था तब बाइक सवार तीन लाेग वहां पहुंचे और उससे पैसे मांगने लगे। पैसा नहीं देने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी।

व्यापारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए SSP किशोर कौशल (SSP Kishore Kaushal) के निर्देश पर SIT ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य अपराधियों की तलाश कर रही है।

SIT टीम में संजीव कुमार, विष्णु कांत, पंकज प्रमाणिक, दीपक कुमार सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।

Share This Article