रांची में चोरी की स्कूटी के साथ एक गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के अरगोड़ा थाना पुलिस ने रातू रोड से चुरायी गयी एक्टीवा स्कूटी के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी हामिद हुसैन हिंदपीढ़ी नेजाम नगर का रहने वाला है।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बिनोद कुमार ने बुधवार को बताया कि सूचना मिली थी कि बाईक चोर गिरोह चोरी की एक स्कूटी को बिक्री करने के लिए हरमू चौक आने वाला है।

सूचना पर एएसआई आशीष रंजन दो पुलिस दिलिप कुमार और राजेश लोहरा के साथ बताये गये स्थान हरमू चौक के पास पहले से पहुंच कर नजर रख रहे थे।

उसी दौरान ग्रे रंग के स्कूटी नम्बर (जेएच01एयू3152 )के साथ वहां एक व्यक्ति पहुंचा । इसे देखते ही पुलिस उसे घेरने लगी। इसकी भनक आरोपी को लगते ही वह स्कूटी छोड़ कर भागने लगा।

जिसे जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। पुलिस गिरफ्त में आया आरोपित हामिद ने पुलिस को बताया कि इस स्कूटी को वह रातू रोड से कुछ दिनों पहले चोरी किया था। जिसे बिक्री करने के लिए वह ग्राहक खोज रहा था। इसी दौरान वह पकड़ा गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article