रांची: रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित हटिया डैम के समीप रविवार को हुई सड़क दुर्घटना एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये ।
मृत युवक की शिनाख्त नगड़ी थाना क्षेत्र के प्रेमचंद उरांव के रूप में की गयी है। घायलों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को नारायणी हॉस्पिटल भेज दिया। मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी (जेएच 01 डीसी 1574) और बाइक (जेएच 01 सीएन 0862) की आपस में टक्कर हो गयी। इसमें स्कूटी सवार की मौत हो गयी। बाइक सवार दोनों युवक जख्मी हैं।