रांची: रिम्स में इलाज के लिए राज्य के अन्य जिलों से मरीज आते हैं। लेकिन हाल के दिनों में अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ तेजी से कोरोना की चपेट में आ रहे हैं।
यह देखते हुए रिम्स प्रबंधन ने 12 जनवरी से अगले आदेश तक सेकेंड हाफ का ओपीडी को पूरी तरह से बंद कर दिया है।
ऐसे में डॉक्टर मरीजों को केवल फर्स्ट हाफ में ही देखेंगे। कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए जल्द ही ओपीडी को पूरी तरह से बंद करने पर निर्णय लिया जायेगा।
यह जानकारी रिम्स के सर्जन सह पीआरओ डॉ डीके सिन्हा ने मंगलवार को दी। उन्होंने कहा कि सभी एचओडी के साथ बैठक करने के बाद सेकेंड हाफ ओपीडी को बंद कर दिया गया है।