रांची : धनबाद में शनिवार को हुए गोलीकांड को लेकर हेमंत सरकार पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी (Amar Bauri) बरस पड़े। कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है।
धनबाद में शनिवार को हुआ गोलीकांड इसका सबूत है कि सरकार के संरक्षण में अपराधी फल-फूल रहे हैं। धनबाद में बैंक मोड़ क्षेत्र के मटकुरिया रोड स्थित कार सेंटर के मालिक धोबाटांड़ निवासी दीपक अग्रवाल को अपाधियों ने उनके दुकान में ही गोली मार दी। वह गंभीर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
सिर्फ धनबाद में इतनी घटनाएं
बाउरी ने झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) की आधिकारिक Website पर दी गई जानकारी को साझा करते हुए कहा कि सिर्फ धनबाद में इस वर्ष अगस्त माह तक ही 76 हत्याएं, 19 लूट, 9 डकैती, 57 अपहरण, 52 बलात्कार जैसी संगीन घटना को अंजाम दिया गया है।