रांची में यहां घर से लड़की को गन प्वाइंट पर अगवा कर बिहार ले जा रहे थे अपराधी, पुलिस ने एक को दबोचा, तीन फरार

News Aroma Media
2 Min Read

रांचीः राजधानी रांची में एक घर से लड़की को गन प्वाइंट पर अगवा कर बिहार ले जाने के प्रयास का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। वो तो शुक्र मनाइए की पुलिस ऐन मौके पर पहुंच गई और अपराधियों के मंसूबे पर पानी फिर गया।

मामला ओरमांझी थाना क्षेत्र के इरबा गांव का है, जहां बिहार के नवादा जिले से चार अपराधी एक स्थानीय लड़की काे अगवा कर ले जाने आए थे।

हालांकि, मामले में पुलिस ने चार में से एक आरोपी कौफुल वरा उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, उसके तीन साथी बोलेरो से भाग निकले।

पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने देसी कट्टा, कारतूस और मोबाइल जब्त किया है। इस घटना की पुष्टि रूरल एसपी नौशाद आलम ने सोमवार की रात की है।

क्या है मामला

- Advertisement -
sikkim-ad

सिल्ली डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा व ओरमांझी थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह की मौजूदगी में आयोजित प्रेसवार्ता में रूरल एसपी नौशाद आलम ने पूरे मामले का खुलासा किया।

उन्होंने बताया कि रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि इरबा गांव के अनसार नगर में जमील अख्तर के घर चारों आरोपी पहुंचे हैं और पिस्टल के बल पर जमील की बेटी को ले जा रहे हैं।

फिर बिना विलंब किए पुलिस भी जमील के घर पहुंच गई, जिसे देखते ही चारों आरोपी भागने लगे। तीन आरोपी बोलेरो से भाग निकले, परंतु एक कौफुल वरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

क्या कहता है आरोपी

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि जमील अख्तर की बेटी से वह प्यार करता है। इसलिए उसका अपहरण कर नवादा ले जाना चाह रहा था, जहां उसके साथ निकाह करता।

Share This Article