रांची: रांची के ओरमांझी थाना पुलिस ने कार में अवैध रूप से ले जाए जा रहे शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार लोगों में कार के संचालक अरुण कुमार शर्मा, चालक संजय चौधरी और राजकुमार शामिल है।
इनके पास से 750 एम एल का हंड्रेड पाइपर 21 पीस और 750 एम एल टीचर्स और एक एस फॉर कार बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रांची से अवैध शराब लोड कर एक कार मुजफ्फरपुर जा रही है।
सूचना के बाद सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम ने रांची पटना सड़क मार्ग पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान ओरमांझी ब्लॉक चौक के पास कार को रोककर तलाशी लेने पर भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया।
एसपी ने बताया कि होली में शराब को खपाने की तैयारी थी।