रांची: ओरमांझी थाना पुलिस ने डायन बिसाही मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में शंकर गंझु और राजू गंझु शामिल है।
दोनों को न्यायिक हिरासत में बुधवार को प्रस्तुत किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि ओरमांझी थाना क्षेत्र के डुन्डे गांव में दो मार्च को नकुल बेदिया ने थाने में शिकायत दर्ज कराया था कि उनके ऊपर सरना गांव देवता के बिगाड़ने का आरोप लगाया गया है।
गांव में 27 जनवरी की रात में सरना गांव देवता का पूजा कराया गया।
28 जनवरी को सुबह को शंकर गंझु और राजू गंझु ने बेबी आ और उसकी पत्नी शांति देवी पर डायन बिसाही का आरोप लगाकर बेरहमी से मारपीट किया।
अनुसंधान के क्रम में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।