न्यूज़ अरोमा रांची: रांची पुलिस ने ओरमांझी हत्याकांड मामले में युवती के सिर को 9 दिनों के बाद बरामद कर लिया है।
मंगलवार को घटनास्थल से 12 किलोमीटर दूर चंदवे गांव के खेत से युवती के सिर को बरामद किया गया।
सुबह से ही घटनास्थल पर मंगलवार सुबह से एसआईटी टीम, डॉग स्क्वायड ,एफएसएल, सीआईडी की टीम आरोपित शेख बेलाल उर्फ छोटू के गांव पहुंची। मौके पर एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, डीएसपी थाना प्रभारी सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : ओरमांझी मर्डर केस : सौतन ने खोला राज, बोली… लड़कों को करती थी ब्लैकमेल ; बेलाल ने जेल में बनाया था प्लान
एसएसपी ने कहा कि मामले में जांच जारी है। पूरी होने के बाद ही मामले में कुछ कहा जाएगा।
मामले में आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी हैं। पुलिस की सभी टीमें तालाब घर और आसपास के जगह में सर्च कर रही थी। इसी दौरान आरोपित के खेत से महिला का सिर बरामद कर लिया गया।
सिर को खेत में दफनाया गया था। साथ ही उस पर नमक डाला गया था ताकि सिर गल जाए और पहचान न हो सके।
सिर की तलाश के लिए पुलिस बेलाल की पत्नी और बेटे को भी साथ लेकर गई थी।
पुलिस की टीम सिर को लेकर रांची के रिम्स ले गई। जहां उसके सिर और धड़ का मिलान कराया गया।
सूत्रों ने बताया कि सिर और धड़ का मिलान हो चुका है। बरामद सिर उसी युवती का हैं।
बीते 3 जनवरी को महिला का धड़ ओरमांझी के जंगल से बरामद किया गया था। उसके बाद से पुलिस लगातार उसके सिर की तलाश में जुटी थी।आरोपित की पत्नी और बेटे से कड़ाई से पूछने पर पुलिस को यह सफलता हाथ लगी।
पुलिस मामले में मृतक के दूसरे पति खालिद सहित कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।
सूत्र बताते हैं कि अब यह स्पष्ट हो चुका है कि ओरमांझी में सिर कटी शव चंदवे के चटवल गांव निवासी सूफिया परवीन की ही है। अब इस हत्याकांड में पुलिस को सूफिया के पहले पति शेख बेलाल की तालाश है।
पुलिस को शक है कि शेख बेलाल ने ही अपने सहयोगियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है।
आरोपित घटना के बाद से फरार है। बीते सोमवार शाम को ही पुलिस ने आरोपित की तस्वीर जारी कर उसका सुराग देने वालों को नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की थी।
चान्हो के चटवाल गांव के दंपति मोहम्मद कुतुबुद्दीन और राबिया खातून ने पैर पर जले का निशान देखने के बाद शव की पहचान अपनी बेटी सूफिया परवीन के रूप में की थी।
मोहम्मद कुतुबुद्दीन ने बताया था कि सुखिया ने चंदवे निवासी शेख बेलाल उर्फ छोटू से पहली शादी की थी।
बेलाल पहले से शादीशुदा था। शादी के कुछ दिनों बाद दोनों में झगड़ा होने लगा। इसके बाद सूफिया ने बेलाल और उसकी पहली पत्नी साबो खातून पर मारपीट व दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था इसके बाद चटवल लौट आई थी।
उन्होंने बताया था कि बेलाल एक साल पहले जेल गया था। आरोपित को शक था कि सूफिया ने ही उसे जेल भेजवाया है।
पुलिस की अबतक की कार्रवाई
3 जनवरी को ओरमांझी थाना क्षेत्र के जीराबार जंगल सिर कटा युवती का नग्न अवस्था में शव बरामद हुआ था।
4 जनवरी को एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने युवती और अपराधियों की सूचना देने वाले को 25 हजार ईनाम देने की घोषणा की थी।
5 जनवरी को आईजी अखिलेश कुमार झा ने ईनाम राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपया किए। 6 जनवरी को पुलिस ने युवती के स्वाब और नाखून को एफएसएल के लिए भेजा। 8 जनवरी को एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने इनाम की राशि 50 हजार से बढ़ाकर पांच लाख किए। उसी रात दोबारा युवती का पोस्टमार्टम कराया गया।
10 जनवरी चान्हो के चटवल गांव के रहने वाले एक दंपती ने युवती की पहचान की।
11 जनवरी रांची पुलिस की तरफ से संदिग्ध और युवती के पहले पति शेख बेलाल की तस्वीर जारी की गई। 12 जनवरी को चंदवे के एक खेत से युवती का सिर बरामद किया गया।