रांची: रांची में 316 अपराधियों (Criminals) में 85 शातिर हैं। रांची पुलिस को क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (Criminal Investigation Department) यानी अपराध अनुसंधान विभाग (CIDA) की ओर से सौंपी गई लिस्ट से यह जानकारी मिली है।
लिस्ट में हत्या, चोरी, डकैती, छिनतई, रेप, पॉकेटमारी और ठगी करने वाले अपराधी भी शामिल हैं। शातिर अपराधियों पर 10 या उससे अधिक केस दर्ज हैं। जो शातिर अपराधी जेल से बाहर हैं, उन पर थाना हाजिरी और जिला बदर की कार्रवाई होगी।
11 गैंगों के 104 अपराधी
रांची पुलिस (Ranchi Police) ने शहर के 11 गैंगों के 104 अपराधियों की अलग से सूची बनाई है। इसमें अमन साव, अमन श्रीवास्तव, सुजीत सिन्हा, लामा गैंग, रोहित मुंडा गैंग आदि शामिल हैं। गैंग में शामिल जेल में बंद अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से पुलिस सजा दिलाएगी।
जेल में अपराधियों से मुलाकात करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर
बताया जाता है कि जेल में बंद अपराधियों से मुलाकात (Meeting Jailed Criminals) करने वालों पर रांची पुलिस की पैनी नजर है। इसे लेकर SSP किशोर कौशल के निर्देश पर दो जेल नोडल अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
इन्हें जेल में बंद अपराधियों की गतिविधि की जानकारी जुटा कर अपने वरीय पदाधिकारी देना है। कैदियों को जेल से कोर्ट तक ले जाने और आने के दौरान निर्धारित मानदंडों के अनुपालन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर उसका निराकरण कर संबंधित रिपोर्ट ऊपर के अधिकारी को देनी है।