रांची: रांची में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकारी अस्पतालों में जिला प्रशासन की ओर से लगातार बेहतर व्यवस्था की जा रही है।
इसी क्रम में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नामकुम में पीएसए प्लांट से ऑक्सीजन आपूर्ति शुरू कर दी गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नामकुम में शुरू किया गया। यह पीएसए प्लांट 125 एलपीएम का है। इसके माध्यम से सीएचसी में 20 बेड में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सीएचसी नामकुम में अरविंद मिल्स के द्वारा सीएसआर के तहत पीएसए प्लांट उपलब्ध कराया गया था।
जिला प्रशासन की ओर से पाइप लाइन और जनरेटर सेट लगाने का काम तत्परता से किया गया और अब प्लांट से ऑक्सीजन की आपूर्ति भी शुरू हो गई है।