रांची : झारखंड में जनवरी-फरवरी 2022 में ही पंचायत चुनाव हो जाने की पूरी उम्मीद है।
इससे पहले राज्य सरकार नवंबर से दिसंबर तक आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के जरिये सभी जिला, प्रखंड, नगर निकाय समेत 4351 पंचायतों में घर-घर तक जायेगी। वहीं, पंचायतों में कैंप लगाकर लोक कल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंदों को लाभान्वित करेगी।
गौरतलब है कि अगर पंचायत चुनाव जनवरी-फरवरी 2022 में होता है, तो यह चुनाव नयी मतदाता सूची के अनुसार हो सकेगा। दरअसल, नयी मतदाता सूची का प्रकाशन जनवरी के पहले सप्ताह में हो जाता है।
अगर इस नयी मतदाता सूची के प्रकाशन से पहले ही पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाती है, तब ऐसी स्थिति में चुनाव पहले की मतदाता सूची के अनुसार ही होगा।
दूसरी तरफ, अगर पंचायत चुनाव नयी मतदाता सूची के आधार पर होता है, तो निर्वाचन विभाग पर काम का बोझ बढ़ जायेगा। विभाग को मतदाताओं की सूची फिर से तैयार करनी होगी।
वर्तमान में तय पंचायत चुनाव जनवरी 2021 की मतदाता सूची के आधार पर होना था, पर जनवरी 2022 में नयी मतदाता सूची आने से उसी आधार पर चुनाव की तैयारी करनी पड़ेगी। सभी जगहों पर नयी मतदाता सूची उपलब्ध करानी पड़ेगी। साथ ही, मतदान केंद्रों का भी गठन नये सिरे से करना पड़ेगा।