पंचायत सचिवालय कर्मियों ने किया नंग-धड़ंग प्रदर्शन, JMM कार्यालय के सामने…

संघ के कर्मचारी हरमू मैदान से नंग धड़ंग अवस्था में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यालय घेरने पहुंचे लेकिन झामुमो कार्यालय के सामने भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर कार्यालय के सामने बैरिकेडिंग की गयी थी

News Aroma Media
2 Min Read
1

रांची: पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के कर्मचारियों ने मंगलवार को नंग धड़ंग अवस्था में हरमू स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन (Naked demonstrated ) किया।

संघ के कर्मचारी हरमू मैदान से नंग धड़ंग अवस्था में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यालय घेरने पहुंचे लेकिन झामुमो कार्यालय के सामने भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर कार्यालय के सामने बैरिकेडिंग की गयी थी।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार (Chandradeep Kumar) ने कहा कि अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर पिछले 123 दिनों से राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन राजभवन के समक्ष जारी है।

पंचायत सचिवालय कर्मियों ने किया नंग-धड़ंग प्रदर्शन, JMM कार्यालय के सामने… - Panchayat Secretariat employees demonstrated naked in front of JMM office…

10 सदस्य प्रतिनिधिमंडल की वार्ता कराने की मांग शामिल

अब तो लगता है कि हमलोगों की दीपावली भी राजभवन के समक्ष ही मनानी पडेगी। सरकार तो हमें कपड़े खरीदने के लिए भी पैसे नहीं दे सकती है। इसलिए हम अर्धनग्न प्रदर्शन करने को विवश हो गये हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

पंचायत सचिवालय कर्मियों ने किया नंग-धड़ंग प्रदर्शन, JMM कार्यालय के सामने… - Panchayat Secretariat employees demonstrated naked in front of JMM office…

उन्होंने कहा कि उनकी पांच मांगें हैं। इनमें पंचायत सचिवालय स्वयं सेवकों को मानदेय देने, पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक की सेवा स्थाई करने, पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक (Panchayat Secretariat Volunteer) का नाम बदलकर पंचायत सहायक करने, पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक के सदस्यों को पंचायती राज विभाग में समायोजन करने और मुख्यमंत्री से संघ के 10 सदस्य प्रतिनिधिमंडल की वार्ता कराने की मांग शामिल हैं।

इस मौके पर अशोक, प्रमोद, काशीनाथ, हिसाबी, रोहित, तारा चंद, सदाम, गीता, सुरेन्द्र, पूनम, कमल, समीर, मुंशी, सुरेश, उदय, श्याम, दीपक, रंजीत, कमल सहित सैकड़ों पंचायत सेवक मौजूद थे।

Share This Article