रांची : अवैध खनन मामले (Illegal Mining Cases) में शुक्रवार को पंकज मिश्रा की जमानत याचिका (Pankaj Mishra’s Bail Application) पर ED के विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई।
इस दौरान ED की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए दोबारा समय देने का आग्रह किया गया। इसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। अदालत ने ED को अगली सुनवाई में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया
इससे पहले खारिज हो चुकी थी याचिका
इससे पहले भी इसी केस में रांची ED कोर्ट ने पंकज मिश्रा की जमानत अर्जी (Pankaj Mishra’s Bail Application) खारिज कर दी थी। फिर उन्होंने हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन वहां से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली।
पंकज मिश्रा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि हैं। उन पर टेंडर मैनेज करने और साहेबगंज में अवैध खनन के जरिये अकूत संपति अर्जित करने का आरोप है।
पिछले साल जुलाई में एड ने किया था अरेस्ट
ED ने पंकज मिश्रा को पिछले साल जुलाई में गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान ED पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में जमा 11.88 करोड़ भी जब्त की थी।
ED ने साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर तलाशी ली थी। इस दौरान 5.34 करोड़ नकद सहित कई दस्तावेज जब्त (Documents Seized) बरामद हुए थे।