रांची : जिन पारा शिक्षकों यानी सहायक अध्यापकों (Para Teachers i.e. Assistant Teachers) की न्यूनतम और लगातार 2 साल की सेवा पूरी हो गई हो, उन्हें झारखंड प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (JTPTCCE Exam) के आवेदन करने के लिए अनुभव प्रमाणपत्र भी देना होगा।
स्वच्छता प्रमाण पत्र भी देना है। नियम के अनुसार, पहली से पांचवीं तक में कार्यरत पारा शिक्षकों का अनुभव व स्वच्छता प्रमाणपत्र प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बनाएंगे। छठी से आठवीं तक में कार्यरता पारा शिक्षकों के सर्टिफिकेट क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी देंगे।
ऑनलाइन आवेदन के साथ ही करना है अपलोड
पारा शिक्षकों को यह बताया गया है Online Application के साथ इसे भी अपलोड करना होगा। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही इसका प्रारूप जारी करेगा, जिसे पारा शिक्षक बनवा सकेंगे।
पारा शिक्षकों के लिए उम्र सीमा की बाध्यता नहीं रहेगी। जिन पारा शिक्षकों की उम्र 58 साल भी हो चुकी है और वे सभी योग्यता को पूरी रखते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
2016 में टेट पास अभ्यर्थी पहली बार होंगे नियुक्ति में शामिल
सहायक आचार्य पद पर नियुक्ति के लिए 2013 और 2016 में शिक्षक पात्रता परीक्षा (Teacher Eligibility Test) में पास अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। सीटेट पास अभ्यर्थियों के लिए मौका देने की बात नहीं कही गई है।
2013 में टेट पास बचे करीब 48 हजार और 2016 में टेट पास 53 हजार अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। 2016 में टेट पास अभ्यर्थी पहली बार नियुक्ति में शामिल होंगे।