Ranchi Para Teacher: अपने पूर्व निर्णय के अनुसार, झारखंड के पारा शिक्षक (Jharkhand Para Teacher) 19 दिसंबर को विधानसभा घेरने के लिए कटिबंध है।
इसके लिए सभी जिलों के पारा शिक्षकों को झारखंड की राजधानी रांची में आने का आह्वान झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा (Jharkhand Assistant Teacher Sangharsh Morcha) के शकील भाईजान ने किया है। इसके लिए उनकी ओर से एक अपील जारी की गई है।
जगन्नाथपुर मंदिर के पास पहुंचना है सबको
शकील भाई जान का अपील में कहना है कि 19 तारीख के विधानसभा घेराव (Assembly Siege) की तैयारी झारखंड के कोने-कोने में हो गई होगी। अगुवा साथी भी पूरी तरह से आंदोलन सफल कैसे हो, उसके लिए सभी जिलों के जिला अध्यक्ष (सेनापति) पूरी तरह तैयार होंगे।
झारखंड के 62000 पारा शिक्षकों से जो या तो टेट पास है या आकलन पास है या प्रशिक्षित है या अप्रशिक्षित है, सभी को यदि कुछ मिलेगा तो इसी समन्वय समिति से मिलेगा।
यह मोर्चा सभी का संगम है। कल सुबह 11:00 बजे तक हर हाल में अपने हक और अधिकार हेतु जगन्नाथपुर मंदिर धुर्वा के पास पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। वहां पर साउंड लगा हुआ रहेगा। वहीं से हम लोग जुलूस की शक्ल में दाहिने साइड साईं मंदिर के पास मैदान में नारा लगाते हुए जाएंगे।
ट्रेलर हिट तो 28 दिसंबर तक रिजल्ट
शकील भाईजान (Shakeel Bhaijaan) ने कहा है कि झारखंड के तमाम क्रांतिकारी सहायक अध्यापक अध्यापिकाओं से बताना चाहूंगा कि यह जो कल का कार्यक्रम है, यह मात्र ट्रेलर है।
लेकिन, भीड़ को देखते हुए यह ट्रेलर अगर हिट हो गया तो समझिए रिजल्ट आपको 28 तारीख तक पता चल जाएगा। ट्रेलर को हिट करने को जिम्मेवारी हम सभी, आप सभी की है और हम सहायक अध्यापकों का फर्ज भी है। अतः हम सब मिलकर अपने अभियान को सफल बनाएं।