रांची: राज्य के 46776 प्रशिक्षित पारा शिक्षकों को टेट पास करने पर मानदेय में तीन हजार की अतिरिक्त वृद्धि होगी।
यह राशि एक जनवरी से बढ़ोतरी की जा रही 40 फीसदी की राशि के अतिरिक्त होगी। झारखंड सहायक अध्यापक की सेवाशर्त नियमावली 2021 में इसके प्रावधान हैं।
इसे बुधवार को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। नियमावली के लागू होने के साथ राज्य के 62,876 पारा शिक्षक सहायक अध्यापक कहलाएंगे।
उनकी सेवा 60 साल तक होगी। सेवाकाल में मौत पर आश्रित को अनुकंपा पर नौकरी मिलेगी। कैबिनेट ने टेट पास ट्रेंड पारा शिक्षकों के मानदेय में एक जनवरी से 50 जबकि सिर्फ ट्रेंड के मानदेय में 40 फीसदी की वृद्धि को मंजूरी दी।
प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के लिए आकलन परीक्षा होगी, जिसमें पास करने पर 10 फीसदी की अतिरिक्त वृद्धि होगी। वर्तमान में पहली से पांचवीं के सिर्फ प्रशिक्षित पारा शिक्षक को 12000 का मानदेय मिलता है। 40 फीसदी मानदेय बढ़ने पर उन्हें 16800 रुपए मिलेंगे।
वहीं, आकलन परीक्षा में पास करने पर 10 फीसदी अतिरिक्त बढ़ेंगे। ये पारा शिक्षक अगली शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास कर जाते हैं तो उ टेट पास पारा शिक्षकों के समतुल्य 21000 रुपये मिलेंगे।
इस आधार पर टेट पास करने पर उनके मानदेय में तीन हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी। इसी तरह छठी से आठवीं के प्रशिक्षित पारा शिक्षकों को 13000 से बढ़कर 18,200 रुपए मिलेंगे।
आकलन परीक्षा पास करने पर 19500, जबकि टीईटी पास करने पर टेट पारा शिक्षकों की तरह 22,500 का मानदेय मिलेगा।