Ranchi Parliamentary Constituency: रांची संसदीय क्षेत्र (Ranchi Parliamentary Constituency) के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद अब तक कुल 20 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र (नाम-निर्देशन पत्र) खरीदे हैं। अधिसूचना जारी होने के दूसरे दिन मंगलवार को 12 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे।
इनमें निर्दलीय से कामेश्वर प्रसाद साव, निर्दलीय से अरशद अयूब, राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी से निपु सिंह, संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी से प्रवीण कच्छप, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से यशस्विनी सहाय, निर्दलीय से प्रवीण चन्द्र महतो, जय महाभारत पार्टी से सोमा सिंह, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) से रंजना गिरि, अबुआ झारखण्ड पार्टी से बीरेन्द्र नाथ मांझी, निर्दलीय से देवेन्द्र नाथ महतो, निर्दलीय से कोलेश्वर महतो और बहुजन मुक्ति पार्टी से विनोद उरांव ने नामांकन पत्र (Nomination Letter) खरीदे।
पहले दिन सोमवार को आठ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे थे।
एक उम्मीदवार ने दाखिल किया नामांकन पत्र
Ambedkarite Party of India के उम्मीदवार रामहरि गोप ने समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया।
अब तक रांची संसदीय क्षेत्र से दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इससे पहले एसयूसीआई के उम्मीदवार मिंटू पासवान ने नामांकन किया था।