दीपावली और छठ में घर जाने वाले यात्रियों को नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट, स्पेशल ट्रेनों..

लेकिन इस दौरान उनके बीच एक बड़ी समस्या आ रही और वो यह है कि उन्हें ट्रेन में कंफर्म सीटें नहीं मिल रही हैं। लंबी-लंबी वेटिंग लिस्ट सामने है, जिससे वे परेशान हैं

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: दीपावली और महापर्व छठ (Diwali and Festival Chhath) को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। घरों से दूर और महानगरों में रहने वाले लोग अपने-अपने प्रियजनों के पास और घरों की ओर रुख कर रहे हैं।

लेकिन इस दौरान उनके बीच एक बड़ी समस्या आ रही और वो यह है कि उन्हें ट्रेन में कंफर्म सीटें (Confirmed Seats in Train) नहीं मिल रही हैं। लंबी-लंबी वेटिंग लिस्ट सामने है, जिससे वे परेशान हैं।

किराया जनरल श्रेणी से थोडा ज्यादा होगा

इसके मद्देनजर रेलवे बोर्ड की ओर से यात्रियों को बड़ी सुविधा मिल रही है। देशभर में स्पेशल ट्रेन परिचालन (Special Train Operations) का आदेश जारी किया गया है।

10 नवंबर से ट्रेन संख्या 06077 एर्नाकूलम-धनबाद (Ernakulam-Dhanbad) के लिए स्पेशल ट्रेनें रात 11:55 बजे से चलेगी। 12 नवंबर की देर रात 11 बजे धनबाद आएगी। इस ट्रेन में 22 जनरल कोच और दो लगेज यान जुड़ेंगे। इसका किराया जनरल श्रेणी से थोडा ज्यादा होगा।

Share This Article