रांची के यात्री का मोबाइल ट्रेन में छूटा, RPF ने लौटाया

Central Desk
1 Min Read

जामताड़ा: रांची-दुमका एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री का गुरूवार को मोबाइल फोन छूट गया। पीड़ित यात्री रांची से कुमारधुबी के लिए सफर कर रहा था।

लेकिन वह जल्दबाजी में कुमारधुबी स्टेशन पर उतर गया। जिसके बाद मोबाइल फोन छूटने की सूचना उसने आरपीएफ को दी।

आरपीएफ ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिसके बाद उसका मोबाइल उसे सौंप दिया गया। इस संबंध में आरपीएफ इंचार्ज शमीम खान ने कहा कि यात्री का मोबाइल छूट जाने के बाद ट्रेन में स्कॉट कर आरपीएफ को मोबाइल पर नजर पड़ी।

जिसके बाद स्कॉट पार्टी ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। फिर कंट्रोल रूम से यात्री सुग्रीव साह को मोबाइल छूटने की जानकारी दी। उन्हें कंट्रोल रूम से बताया गया कि मोबाइल आरपीएफ पोस्ट जामताड़ा में सुरक्षित रखा है,जहां जाकर मोबाइल प्राप्त कर सकते है।

वहीं गुरूवार को आवश्यक कागजी कार्रवायी पूरी करने के बाद यात्री को मोबाइल वापस कर दिया। इधर मोबाइल पाकर यात्री ने प्रसन्नता जाहिर की।

- Advertisement -
sikkim-ad

कहा कि मोबाइल की कीमत लगभग 16 हजार रूपए है। मौके पर निरीक्षक उपनिरीक्षक शरत चंद्र साहा, सहायक उपनिरीक्षक पी के राय मौजूद थे।

Share This Article