रांचीः यदि आप भी रेलवे का सफर करना पसंद करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है।
जी हां, रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने पर उपभोक्ता सलाहकार समिति ने कई सुझाव दिए, जिसे रांची रेल मंडल की ओर से मंजूरी मिल गई है और अब जल्द ही यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी होने वाली है।
रांची रेल मंडल के प्रबंधक प्रदीप गुप्ता ने तो यहां तक कहा है कि यात्री सुविधाओं को लेकर काम शुरू कर दिया गया है, जल्द ही पैसेंजर्स को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलने लगेंगी।
उपभोक्ता सलाहकर समिति ने दिए सुझाव
इससे पहले रांची रेल मंडल कार्यालय के सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक हुई,
जिसमें वरिष्ठ मंडल यातायात प्रबंधक आदित्य कुमार चौधरी ने रांची रेल मंडल की उपलब्धियों, यात्री सुविधाओं, वर्तमान एवं भविष्य की परियोजनाओं के बारे में बताया। मौके पर सदस्यों ने यात्री सुविधाओं के लिए अनेक सुझाव दिए।
मंडल प्रबंधक ने सुझावों पर अमल का दिया भरोसा
बैठक में मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने और इसमें बढ़ोतरी करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
सदस्यों के सुझाव पर अमल किया जाएगा। इस दौरान डीआरयूसीसी सदस्यों ने मंडल रेल प्रबंधक व टीम को मंडल में कोविड काल के कार्यों के लिए बधाई दी।