RANCHI : PASWA ने की स्कूल संचालकों से कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (PASWA) ने चार फरवरी से राज्य के 17 जिलों में कक्षा एक से और सात जिलों में कक्षा नौ से 12वीं तक के बच्चों के लिए शुरू हो रहे ऑफलाइन क्लास को लेकर आवश्यक एहतियाती दिशा निर्देश जारी किया है।

पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे की अध्यक्षता में गुरुवार को रांची में हुई बैठक में स्कूल संचालकों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गयी।

बैठक में कहा गया है कि राज्य के मुख्य सचिव के निर्देश पर सभी स्कूलों में एक कमरा आइशोलेशन सेंटर के रूप में स्थापित करना है।

प्रारंभ में 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कक्षाओं को प्रारंभ किया जाए, जिन सात जिलों में कक्षा एक से स्कूल नहीं खुले हैं। उन जिलों में कई प्रखंड ऐसे हैं जहां कोरोना संक्रमण नहीं है उसकी समीक्षा होनी चाहिये।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष लाल किशोर नाथ शाहदेव, अरविन्द कुमार, राजेश गुप्ता, निशा भगत, रुबी कुजूर, सुषमा केरकेट्टा आदि मौजूद थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article