PASWA ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को दिया धन्यवाद

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन एसोसिएशन (PASWA ) ने राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को धन्यवाद दिया है।

पासवा ने चार फरवरी से राज्य के सभी स्कूल खोले को लेकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए गुरूवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मिलकर धन्यवाद दिया।

पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कहा कि 17 जिलों में 22 महीने से बंद पड़े स्कूलों को चार फरवरी से खोला जा रहा है।

इसलिए पासवा ने शिक्षा मंत्री से मिलकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया एवं कोरोना वायरस प्रभाव कम हो जाने के बाद शेष सात जिलों के स्कूलों में भी कक्षा एक से लेकर ऊपर तक के सभी स्कूल यथाशीघ्र खोले जाने का आग्रह किया।

उन्होंने बताया कि मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि कोरोना वायरस समीक्षा के बाद सात जिलों में भी कक्षा एक से ऊपर तक के सभी बच्चों के स्कूल खोल दिए जाएंगे। उन्होंने संगठन को अच्छे से सावधानी पूर्वक स्कूल चलाने की अपील की।

- Advertisement -
sikkim-ad

पासवा द्वारा टीकाकरण शत प्रतिशत सफल कराने पर भी मंत्री ने कहा कि सरकार स्कूलों में टीका उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है ताकि बच्चे सुविधाजनक तरीके से टीका ले सकें।

मौके पर शिक्षा मंत्री से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए दूबे ने कहा कि 22 महीने के बाद चार फरवरी से स्कूल गुलजार होंगे।

पासवा पूरे राज्य में निजी विद्यालयों पर नजर रखेगी एवं पासवा के सभी जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष स्कूलों का दौरा भी करेगी। प्रतिनिधिमंडल में लाल किशोर नाथ शाहदेव, अरविन्द कुमार, रुबी कुजूर, सुषमा केरकेट्टा आदि शामिल थे।

Share This Article