रांची: प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) ने देशभर के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर स्कूल खोलने की मांग की है।
पासवा का राष्ट्रीय नेतृत्व प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर स्कूल अविलम्ब खोलने की मांग कर रहा है।
इसी के तहत पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे, उपाध्यक्ष लाल किशोर नाथ शाहदेव आदि ने बुधवार को मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर स्कूल खोलने की मांग की है।
पासवा के पदाधिकारियों ने विश्व बैंक के वैश्विक शिक्षा निदेशक जैम सावेदरा के उस वक्तव्य का हवाला दिया है, जिसमें कहा गया है कि विद्यालय खोले जाने से कोरोना वायरस के प्रसार का कोई संबंध नहीं है।
इस बात के भी कोई सबूत नहीं है कि विद्यालयों के खुलने से कोरोना वायरस में वृद्धि हुई है। इसलिए विद्यालय को बन्द रखने का कोई औचित्य नहीं है।
कोरोना संक्रमण काल में जीवन और जीविका को बचाये रखने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव द्वारा उठाये गये कदम का स्वागत करते हुए पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक दूबे ने बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि पिछले दो वर्षों से राज्य में पठन-पाठन बंद है।
कुछ स्कूलों द्वारा ऑनलाइन क्लास जरूर चलाया जा रहा है लेकिन मोबाइल, इंटरनेट और अन्य आधारभूत संरचना के अभाव में बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हुआ है।