रांची: प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) झारखंड इकाई की ओर से 30 जनवरी को स्कूलों को खोलने के लिए एकदिवसीय विचार गोष्ठी का आयोजन प्रेस क्लब में किया गया है।
इस विचार गोष्ठी में पासवा के प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है। सोशल डिस्टेसिंग और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है।
इसके माध्यम से राज्य में स्कूलों को खोलने के लिए सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति पर चर्चा होगी।
पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने गुरुवार को कहा कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए राज्य सरकार को अब स्कूल खोलने पर अविलंब निर्णय लेना चाहिए।
क्योंकि, जहां बोर्ड परीक्षाएं होने वाली है, वहीं अन्य क्लास की वार्षिक परीक्षाएं भी आयोजित की जानी है। ऐसे में बिना पढ़ाई कराये, बच्चों को सिर्फ दूसरी कक्षा में प्रोन्नति दे दिये जाने से उनके ज्ञान-अध्ययन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।