रांची: झारखंड के चार पथ प्रमंडल में पुल बनाने का काम फिसड्डी साबित हो रहा हैं।
पथ निर्माण विभाग ने पुल निर्माण के लिए इस वित्त वर्ष में रांची, डालटनगंज ,कोडरमा, पाकुड़ प्रमंडल के बीच 2.60 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, लेकिन हालात यह है कि इसमें सभी प्रमंडल शून्य प्रतिशत ही व्यय किया है।
योजनाओं पर काम ही प्रारंभ नहीं हो सका। पथ सचिव ने इसे गंभीरता से लिया और सभी पथ प्रमंडलों को निर्देश दिया है कि अविलंब पथ निर्माण सहित पुल निर्माण की योजना पर काम प्रारंभ करें और उपलब्ध राशि का व्यय सुनिश्चत करें।