रिम्स ओपीडी में दिखाने वाले और भर्ती मरीज घटे, पूजा के दौरान अलर्ट पर अस्पताल

इसके बाद भी पूजा के दौरान रिम्स प्रबंधन सेवाओं को लेकर अलर्ट पर है। नवमी तक OPD सेवा चलती रहेगी। सिर्फ विजयादशमी को ही OPD बंद रहेगी

News Aroma Media
1 Min Read
RIMS

रांची : दुर्गा पूजा को लेकर रिम्स की ओपीडी (Rims OPD) में दिखाने वाले और भर्ती मरीजों की संख्या में कमी आ गई है।

इसके बाद भी पूजा के दौरान रिम्स प्रबंधन सेवाओं को लेकर अलर्ट पर है। नवमी तक OPD सेवा चलती रहेगी। सिर्फ विजयादशमी (Vijayadashami) को ही OPD बंद रहेगी।

भर्ती मरीजों की संख्या भी आधी हो गई

रिम्स निदेशक डॉ राजीव गुप्ता (Dr. Rajeev Gupta) ने बताया कि पूजा को लेकर रिम्स के सभी चिकित्सकों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। सभी इमरजेंसी में ऑन कॉल मौजूद रहेंगे। इसके अलावा इमरजेंसी एंड ट्रामा सेंटर में अतिरिक्त डॉक्टर्स मौजूद रहेंगे।

जिससे मरीजों को समस्या नहीं हो। बता दें कि रिम्स की ओपीडी में हर दिन औसतन 1400 मरीज पहुंचते हैं, पर पिछले दो दिनों से 750 के करीब ही मरीज पहुंच रहे हैं। भर्ती मरीजों की संख्या भी आधी हो गई है। प्लान्ड ऑपरेशन वाले मरीज रिम्स में नहीं हैं।

वैसे मरीज जिन्हें इमरजेंसी में ऑपरेशन (Operation) की आवश्यकता है, वे सर्जरी में भर्ती हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply