रांची: पुंदाग ओपी क्षेत्र के लाजपतनगर (Lajpatnagar) में PGCIL कंपनी के टेक्नीशियन ने रांची में आत्महत्या (Technician Suicide) कर लिया।
सुसाइड नोट में किया बेटी की बीमारी का ज़िक्र
मृतक युवक मूल रूप से ओडिशा का रहने वाला था। वर्तमान में वह PGCIL कंपनी में टेक्नीशियन (Technician) के रूप में कार्यरत था। आत्महत्या करने से पहले उसने एक Suicide Note भी छोड़ा है। जिसमें उसने अपनी बेटी की बीमारी का जिक्र किया है।
किराये के मकान में रहता था युवक
किराए के मकान में रहने वाले सपन कुमार राउत (31वर्ष) ने बुधवार को फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेज दिया है।
और आगे की जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस ने घटना की सूचना मृतक युवक के परिजनों को दे दी है। परिजन रांची के लिए रवाना हो चुके हैं।