Ranchi News: परिवार पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन (Extremist Organization) TSPC के सक्रिय सदस्य प्रभात कुमार उर्फ माघा गंझू को जिला बदर घोषित करने की अनुशंसा की है। माघा गंझू पिपरवार थाना क्षेत्र के बेंती गांव का है।
झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम (Jharkhand Crime Control Act) के तहत पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्र ने माघा गंझू को जिला बदर करने की अनुशंसा की है।
उन्होंने बताया कि कोयलांचल क्षेत्र में कोयला व्यवसायी, ट्रांसपोर्टर और ठेकेदार से नक्सली संगठन TSPC के नाम पर लेवी वसूलने, लेवी का पैसा नक्सली संगठन TSPC तक पहुंचाने का आरोप है।