रांची : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज 14 नवंबर यानी मंगलवार को झारखंड की राजधानी रांची आ रहे हैं। रात करीब 8.40 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेगे। 9 बजे एयरपोर्ट से राजभवन तक Road Show करेंगे।
सुरक्षा के सख्त इंतजाम
PM की सुरक्षा में रांची एयरपोर्ट (Ranchi Airport) से लेकर खूंटी तक 2856 जवान तैनात रहेंगे। इनमें 100 इंस्पेक्टर, 552 SI और ASI , 400 सशस्त्र बल, 1727 लाठी बल और 77 महिला लाठी बल शामिल हैं।
5 IPS अफसर के साथ 6 DSP को राजधानी में होने वाले Road Show की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
एयरपोर्ट पर उपस्थित रहेंगे भाजपा के वरिष्ठ नेता
एयरपोर्ट पर BJP के वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। PM मोदी एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए राजभवन पहुंचेंगे और यहां रात्रि विश्राम करेंगे।
15 नवंबर की सुबह PM बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा (Bhgwan Birsa Munda) की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और फिर यहां से एयरपोर्ट के लिए निकल जाएंगे। PM अपने विशेष हेलीकॉप्टर से खूंटी के लिए रवाना हो जाएंगे।