रांची : भगवान बिरसा मुंडा की जयंती यानी 15 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के रांची और खूंटी आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से अनिवार्य तैयारी पूरी कर ली गई है।
PM के कार्यक्रम को लेकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक की ओर से स्वास्थ्य टीम का गठन किया गया है। इसके लिए खूंटी सिविल सर्जन (Khunti Civil Surgeon) ने विशेष रूप से आग्रह किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का Blood Group A-Positive है।। स्वास्थ्य विभाग की फुलप्रूफ तैयारी है।
इमरजेंसी के लिए 6 डोनर तैयार
आपात स्थिति के लिए 6 रक्तदाता तैयार हैं। प्रधानमंत्री के भोजन जांच के लिए भी एक टीम को लगाया गया है। एक टीम को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लगाया गया है।
PM के प्रस्थान होने तक सदर अस्पताल के वरिष्ठ डाक्टरों की टीम कारकेड व अन्य प्रमुख जगहों पर तैनात रहेगी।
रिम्स और सदर के स्पेशलिस्ट डॉक्टर
टीम में रिम्स और सदर के विशेषज्ञ चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसका नेतृत्व मेडिसीन स्पेशियलिस्ट डॉ हरिश चंद्रा, ऐनेस्थिस्ट डॉ जयवंत, जेनरल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार झा, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ शेरन अली,आई स्पेश्लिस्ट डॉ वत्सल लाल (Dr. Vatsal Lal) साथ ही रिम्स से ह्दय रोग विशेषज्ञ शामिल रहेंगे। एक टीम में 6 डॉक्टर हैं।
PM के कारकेड के आस-पास हर समय एडवांस लाइफ सपोर्ट (ALAS) एंबुलेंस के साथ ही बेसिक और डायल 108 नंबर से जुड़े आधा दर्जन वहां तैनात रहेगा।