रांची PMLA स्पेशल कोर्ट में अवैध खनन केस पर हुई सुनवाई

बच्चू यादव की ओर से अधिवक्ता सुधीर प्रसाद कोर्ट में मौजूद रहे, वहीं ED की ओर से विशेष लोक अभियोजक आतिश कुमार ने पक्ष रखा

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: अवैध खनन से जुड़े मनी लाउंड्रिंग के केस (Money Laundering Cases) में रांची PMLA की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान ED ने रेलवे के अधिकारी पवन कुमार की गवाही दर्ज करवाई।

जिसमे उन्होंने साफ़ कहा कि वो पंकज मिश्रा को नहीं पहचानते। पंकज मिश्रा के अधिवक्ता ने ED के गवाह का क्रॉस एग्जामिनेशन (Cross Examination) (प्रतिप्रेक्षण) किया।

बच्चू यादव की ओर से अधिवक्ता सुधीर प्रसाद कोर्ट में मौजूद रहे। वहीं ED की ओर से विशेष लोक अभियोजक आतिश कुमार ने पक्ष रखा।

केस के आरोपी

पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश, दाहू यादव और उसके पिता पशुपति नाथ इस केस में आरोपी हैं। बता दें कि पहले साहेबगंज से रेल से पत्थर की ढुलाई होती थी लेकिन उसके लिए कोई चालान नहीं लिया जाता था, लेकिन बाद में रेलवे से ट्रांसपोर्ट होने वाले पत्थर के लिए चालाना लिया जाने लगा।

Share This Article