रांची: POCSO एक्ट के मामले (POCSO Act cases) में बंदी एक वृद्ध अपराधी की रिम्स (Rims) में इलाज के दौरान मौत हो गई।
रिमिश गुड़िया (60) खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम डिंबूकेल नीचे टोली का निवासी था। जो की बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में कैदी था।
पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी
अचानक तबीयत खराब होने से उसे रिम्स रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मजिस्ट्रेट की निगरानी में रिमिश गुड़िया (Rimish Gudiya) का पोस्टमार्टम किया गया। साथ ही पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई।