Ranchi Crime News: 18 से 19 साल के तीन युवकों को कर्रा थाना (Karra Police Station) क्षेत्र अंतर्गत कुलहुटू जंगल से पुलिस ने हथियारों के साथ अरेस्ट कर लिया है।
बताया जाता है कि यह तीनों सावड़ा जंगल (Savada Forest) से हाइवा लूटने की योजना बना रहे थे, लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। SP अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपरधी सावड़ा जंगल में एकत्रित होकर लूट की योजना बना रहे हैं।
सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के लिए तोरपा SDPO के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया। अपराधियों के खिलाफ भादवि की धारा 401 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। गुरुवार को तीनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधकर्मियों में बिनी धान, बावना उर्फ रमेश टुटी और विजय धान उर्फ अजय कच्छप के नाम शामिल हैं। तीनों खूंटी थाना क्षेत्र के Kalamati गांव के रहने वाले हैं।
इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन, एक स्कूटी और 10 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं।