रांची: रांची के 41 एसआई स्तर के पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है।
ये सभी रांची के विभिन्न थानों में पदस्थापित थे। सभी एसआई को तत्काल प्रभाव से अपने नए स्थानों पर योगदान देने का भी निर्देश दिया गया है।
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है।
इसके साथ ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि सब इंस्पेक्टरों को थाने में दर्ज मामले की जांच की जिम्मेवारी सौंप दें।
तबादला किए गए पुलिसकर्मियों में मनोज कुमार रजक को गोंदा थाना, चंद्रशेखर को ओरमांझी, तजिमुल मन्नान मनोवर को अरगोड़ा, अमित कुमार पासवान को तुपुदाना ओपी, संजय कुमार दास को अनगड़ा, कमल किशोर पांडेय डोरंडा थाना, बाजो रजक को खलारी थाना, संतोष कुमार को बुंडू, शिव नारायण तिवारी को नामकुम, अनूप टोपनो को सिल्ली, विनय कुमार यादव को पंडरा, वीरेंद्र कुमार मेहता को कांके , विमल कुमार को कोतवाली, परमेश्वर उरांव को ओरमांझी, राकेश कुमार सिंह को अरगोड़ा, इंद्रदेव रजक को नगड़ी, चंद्रशेखर यादव को इटकी, शशि शेखर पांडेय को लोअर बाजार, सतीश कुमार गुप्ता को बरियातू और जय प्रकाश दास को चुटिया थाना सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं।