Ranchi Sanjay Anand Rao Lathkar: पुलिस मुख्यालय में ADG अभियान संजय आंनद राव लाठकर (Sanjay Anand Rao Lathkar) ने सोमवार को डायल 112 को लेकर जिले के SSP और SP के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक की।
इस बैठक में डायल-112 से संबंधित कार्यों के निष्पादन की समीक्षा की गयी। ADG ने बताया कि के रिस्पांस टाइम कम करने को लेकर समीक्षा की गयी।
रिस्पांस टाइम कम करने के लिए कई निर्देश दिये गये
बैठक के दौरान समीक्षा के क्रम में पाया गया कि दुमका जिले में 70 घंटे में रिस्पांस टीम (Response Team) पहुंच रही है। जबकि अन्य जिले में एक से डेढ़ घंटे में रिस्पांस टीम पहुंच रही है। ADG ने बताया कि रिस्पांस टाइम कम करने के लिए कई निर्देश दिये गये है।
उन्होंने SP को सप्ताह में एक दिन निरीक्षण करने और DSP को सप्ताह में दो बार निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। हर रोज रिव्यू करें कि कितने केस पेडिंग है, कितने केस आये। उन्होंने बताया कि कहीं इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) की कमी पायी गयी है। साथ ही टैब को ओडी पदाधिकारी के पास देने को कहा गया है। इसके अलावा कहीं बैटरी, UPS, जेरनेटर की कमी है।