रांची: President Draupadi Murmu (राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू) के दो दिवसीय झारखंड दौरे को लेकर रांची पुलिस अलर्ट मोड (Ranchi Police Alert Mode) पर है। दौरे को लेकर राष्ट्रपति की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं।
SSP किशोर कौशल के निर्देश पर शनिवार की रात पुलिस की टीम ने राजधानी के सभी लॉज और होटलों में गहन चेकिंग अभियान (Intensive Checking Drive In Lodges And Hotels) चलाया।
होटल प्रबंधन को सख्त निर्देश दिया गया
साथ ही चौक-चौराहों पर भी वाहनों की जांच की गई। संबंधित थानों के प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में स्थित होटल और लॉज में तलाशी ली।
साथ ही होटल प्रबंधन (Hotel Management) को सख्त निर्देश दिया कि बिना I Card के किसी को भी रूम नहीं दे।
अगर कोई व्यक्ति बिना पहचान पत्र के होटल में पकड़ा गया, तो होटल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।