Ranchi Police Anticrime checking: रांची के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने दो अलग-अलग बाइक चोर गिरोह (Bike Thief Gang) के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार चोरों में सूरज कुमार, कौशलेन्द्र कुमार, तौफिक आलम, विटु कुमार और आदित्य शर्मा शामिल है। इनके पास से तीन बुलेट, चार अलग-अलग कंपनी की बाइक, लॉक तोड़ने का सामान, फर्जी नंबर प्लेट, एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
SSP Chandan Kumar Sinha ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि Daily Market थाना क्षेत्र से तीन और चुटिया थाना क्षेत्र से दो बाइक चोर को पकड़ा गया है। एक गिरोह से तीन और एक गिरोह से दो सदस्य गिरफ्तार किये गये है। इनके पास से चोरी के बुलेट सहित पांच चोरी की बाइक बरामद की गयी है।
SSP ने बताया कि वाहन चोरी को रोकनेऔर चोरी के वाहन बरामद करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को सघन और प्रभावी एन्टीक्राईम चेकिंग तथा शामिल अपराधकर्मियों के गिरोह का पता लगाने के लिए सख्त निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में डेलीमार्केट थाना क्षेत्र में Anticrime Checking के दौरान तीन संदिग्ध वाहन चालकों को उनके वाहन सहित पकड़ कर पूछताछ एवं संबंधित कागजात की मांग किये जाने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।
पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि तीनों व्यक्ति बिहार के है, जो रांची में रहकर बाइक चोरी का गिरोह बनाकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
पकड़े गये तीनों की निशानदेही पर लालपुर, कांके एवं अनगड़ा थाना क्षेत्र से कुल छह बाइक, कई फर्जी नम्बर प्लेट एवं चोरी में प्रयुक्त होने वाले औजार बरामद किये गये।
साथ ही इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी और छापामारी की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार Marwari College का छात्र सूरज कुमार गिरोह का मुख्य सरगना है। उसने बताया कि वह युटूब पर बाईक चोरी का तरीखा सीखा था।