रांची: रांची पुलिस (Ranchi police)ने दुर्गा पूजा को (Durga Puja) लेकर आम जनता से अपील की है कि पंडाल भ्रमण के (Pandal Tour) दौरान वाहनों का प्रयोग ना के बराबर करें।
अभिभावक अपने बच्चों की पॉकेट में नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखा पर्चा जरूर रखें। सुरक्षा की दृष्टि से पंडाल भ्रमण के दौरान कीमती जेवर न पहनें।
पूजा के दौरान वाहनों में डबल लॉक लगाएं। असामाजिक और अनैतिक कार्यों से (Anti-Social and Immoral Acts) दूर रहें।
किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें
पुलिस ने यह भी अपील की है कि यदि कोई भटका हुआ बच्चा (Stray Child), वृद्ध या महिला मिले तो 06512215855 या 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को इसकी सूचना दें।
किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें (ignore Rumors)। किसी भी प्रकार का संदिग्ध सामान मिले तो उसके पास नहीं जाएं। इसकी सूचना पुलिस को दें।