रांची: रांची के लापुंग थाना पुलिस ने सरसा जंगल के पास से ट्रक से चावल लूटने के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपितों में विश्वनाथ भगत ,भरत लोहरा उर्फ अर्जुन लोहरा और धरम उरांव शामिल हैं।
इनके पास से दो लाइटवेट पिस्टल (नकली पिस्टल) और लूटा गया पांच बोरा चावल बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीते तीन जून को ककरिया मार्ग पर सरसा जंगल के पास सात अपराधकर्मियों ने ट्रक चालक सुरेश कुमार बाउरी और खलासी चिंटू सिंह को हथियार का भय दिखाकर चालक का मोबाइल छीन लिया गया था।
साथ ही ट्रक में लोड 70 बोरा चावल अपने साथ लाए उजला रंग का बोलेरो में लोड कर नवाटोली की तरफ भाग निकले।
एसपी ने बताया कि मामले में पुलिस ने पूर्व में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया था।
साथ ही 60 बोरा चावल और बोलेरो पिकअप वैन बरामद किया था। पकड़े गए अपराधियों ने बताया कि वे लोग नकली पिस्टल का भय दिखाकर लूटपाट करते थे।