रांची में यहां टाॅफी का लालच देकर सात साल की बच्ची के साथ 28 साल के दुकानदार ने की हैवानियत, पुलिस ने दबोचा

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राजधानी रांची के वीआइपी इलाका डोरंडा में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां सात साल की एक मासूम बच्ची को टाॅफी का लालच देकर एक दुकानदार द्वारा दुष्कर्म किया गया।

मामले में पुलिस ने आरोपी किराना दुकानदार मो इकबाल उर्फ विक्की ;28द्ध को रिसालदार नगर से गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं, बच्ची की मेडिकल जांच कराने के बाद पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। डोरंडा पुलिस के अनुसार, आरोपी अविवाहित है।

क्या है मामला

प्राथमिकी के अनुसार, बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी दौरान राशन दुकानदार इकबाल वहां पहुंचा और टॉफी देने की बात कहकर उसे अपनी दुकान में ले गया।

वहां बच्ची के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया। इसके बाद डरी.सहमी बच्ची रोते हुए घर पहुंची।

बेटी को रोता देख मां ने जब कारण पूछा तो उसने पूरी घटना की जानकारी दी।

बच्ची ने यह भी कहा कि इकबाल ने उसे धमकी दी है कि घटना के बारे में किसी को भी जानकारी दी तो उसे और उसके माता-पिता को वह मार डालेगा।

इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर डोरंडा थाना पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी।

Share This Article