रांची: रांची पुलिस ने कारबाइन के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम अरविंद उरांव बताया गया है।
वह पंडरा ओपी क्षेत्र के दीपाटोली बजरा का रहने वाला है।
इसके पास से एक कारबाइन, 9 एमएम का 3 गोली, दो कारबाइन का मैगजीन और एक काला रंग का बैग बरामद किया गया है।
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हथियार के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया गया है उससे पूछताछ की जा रही है।
सूचना मिली थी कि वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।