Ranchi News : मंगलवार को रांची पुलिस ने नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले कफ सिरप के साथ एक शख्स को Arrest किया है। उसका नाम संतोष सिंह है। वह बिहार (Bihar) के सिवान का रहनेवाला है।
वर्तमान में रांची के मोरहाबादी मैदान (Morabadi Maidan) के पीछे रह रहा था। उसके पास से 100 ML की Cough Syrup की 46 बोतलें मिली हैं।
कोतवाली DSP प्रकाश सोय को गुप्त सूचना मिली थी कि हिंदपीढ़ी थाना (Hindpiri Police Station) क्षेत्र के छोटा तालाब के पास एक व्यक्ति नशे का सामान लेकर बेचने के लिए खड़ा है।
सूचना के आधार पर सनहा दर्ज कर कोतवाली DSP प्रकाश सोय की टीम के साथ पहुंचे और शख्स को हिरासत में लेकर तलाशी ली इसके बाद उसके पास से कफ सिरप मिला। फिर उसे अरेस्ट कर लिया गया।